IMG 20220713 152904

नवगछिया: मध्य विद्यालय भरोसा सिंह टोला में मध्याह्न भोजन बंद » Recent Bihar

रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: ग्रामीणों की शिकायत पर मवि भरोसा सिंह टोला में अनियमितता मिलने के बाद वहां हेडमास्टर विनय कुमार को गोनरचक दियारा के विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. एक सप्ताह से विनय कुमार ने गोनरचक दियारा में अपना योगदान भी दे दिए हैं लेकिन, अभी तक उनके द्वारा मवि भरोसा सिंह टोला के प्रभार वहां के किसी भी शिक्षकों को नहीं दिया गया है. जिसके कारण विद्यालय में नामांकित करीब 425 छात्र छात्राओं की मध्याह्न भोजन करीब दो सप्ताह से बंद है. मंगलवार को चार रसोइया खाना पकाने की आश में विद्यालय के रसोई घर की गेट पर बैठी हुई देखा गया. लेकिन किसी शिक्षकों को प्रभार नहीं मिलने के कारण कोई खाना पकाने की आदेश देने वाला नहीं था.

विद्यालय की दयनीय स्थिति को देख पहुंचे भूतपूर्व सरपंच योगेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार रवि, रणधीर साह, प्रवीण सर ने जल्द विद्यालय का प्रभार यहां के शिक्षकों को दिलाने की मांग नवगछिया बीईईओ से कर रहे थे. जिससे विद्यालय की संचालन सुचारू ढंग से चल सके. वहीं 428 छात्रों पर मात्र पांच शिक्षक हीं है. एक शिक्षक श्रीकांत सिंह पीछले 17 जून से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं.

नवगछिया बीईईओ विजय कुमार झा ने बताया कि- विद्यालय में अनियमितता की शिकायत पर विनय को वहां से हटाया गया है लेकिन, अभी तक उसने प्रभार किसी को नहीं दिया है इस बात की जानकारी नहीं थी. आज ही यानि मंगलवार को वहां का प्रभार दिलवा दिया जायेगा. देर रात खबर लिखे जाने तक प्रभार देने की सूचना नहीं मिल पाई थी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *