रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा भगवती स्थान निवासी शंभू साह के पुत्र सीएसपी संचालक दिवाकर से गुरुवार को नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर रिंग बांध समीप, एक एस्पेलेंडर प्लस मोटरसाईकिल पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने लूट की बड़ी बरामद को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
पीड़ित सीएसपी संचालक दिवाकर गुप्ता ने बताया कि वह गुरुवार की शाम करीब 4:45 बजे नवगछिया ब्रांच से पैसे की निकासी कर गांव के हीं आशुतोष कुमार के साथ वापस ढोलबज्जा जा रहे थे। जैसे हीं श्रीपुर पेट्रोल पंप से पहले रिंग बांध समीप पहुंचे तो एक मोटरसाईकिल पर दो लोग सवार थे और एक लोग बगल में खड़ा था। जिसने मेरे साथ इस घटना को अंजाम दिया है।