रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: ट्रिपल आईटी कॉलेज भागलपुर में काम कर रहे एक मजदूर की मौत, शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे गंगा नहाने के दौरान डूबने से हो गई. घटना इंजीनियरिंग कॉलेज घाट की बताई जा रही है. मृतक मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के लौआलगान बिन्दटोली निवासी अशोक शर्मा उर्फ मुसहरू शर्मा के पुत्र बमबम कुमार है. वह अपने बहनोई कदवा ओपी थाना क्षेत्र के जंगली टोला निवासी अरुण शर्मा के साथ बीते दिसंबर 2022 से ट्रिपल आईटी कॉलेज के भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करता था.
अरुण शर्मा ने बताया कि- बमबम मेरे गांव के चार-पांच अन्य मजदूरों के साथ गंगा नहाने गए थे. जहां गहरे पानी में चले जाने पर गंगा नदी के तेज धराओं ने बहा ले गया और डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सबौर व जिरोमाईल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे. जहां एसडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर शव की खोजबीन किया. लेकिन शव का पता नहीं चल पाया है. वहीं शनिवार को भी खोजबीन किया जाएगा. बमबम दो भाईयों में सबसे छोटा था. बमबम के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.