रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। अररिया जिला थांग -टा संघ के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय खेल में दिखाएंगे अपना प्रतीभा। किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी नवगछिया के पकड़ा टोला कदवा निवासी संतोष कुमार ने जानकारी देते बताया कि हरिद्वार ( उत्तराखण्ड) में 30 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर तथा सीनियर प्रतियोगिता दिनांक 04 जनवरी से 06 जनवरी 2025 को होने जा रहा हैं। जिसमे बिहार थांग -टा संघ में अररिया जिला थांग -टा संघ के खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमे खिलाड़ी इस प्रकार हैं – सब जूनियर बालिका वर्ग में अंडर 34 kg स्टाइल 01 में कारनेला. अंडर 41 kg स्टाइल 02 में जानवी एवम अंडर 45 kg में आदिति रानी स्टाइल 02 । सब जूनियर बालक वर्ग में + 53 kg में केंद्रीय विद्यालय अररिया के 9 वीं क्लास के छात्र राजनिहाल स्टाइल 02 । सिनियर बालिका वर्ग में – 45 kg में स्टाइल 01 ज्योति कुमारी एवम 45 kg स्टाइल 02 में ईशा कुमारी, अंडर 60 kg स्टाइल 01 में इसिका कुमारी, तथा अंडर 60 kg स्टाइल 02 में खुशबू कुमारी। एवम सीनियर बालक वर्ग में अंडर 46 kg स्टाइल 02 में विकाश कुमार, अंडर 54 kg में स्टाइल 02 में दिवाकर कुमार , अंडर 60 kg में स्टाइल 02 में विकाश कुमार सिंह बिहार थांग -टा टीम में शामिल हैं। इसकी जानकारी राष्ट्रीय रेफरी तथा कोच एवम अररिया जिला थांग -टा संघ के सचिव संतोष कुमार ने दिये।
उन्होंने कहा भारतीय स्वदेशी खेल में अररिया जिला के खिलाड़ी अपना प्रतीभा दिखाएंगे एवम उत्तराखण्ड में होने जा रहा हैं 30 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर तथा सीनियर थाग- टा मार्शल आर्ट में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंहा तथा उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार मिश्रा एवम केंद्रीय विद्यालय अररिया के प्रिंसिपल मिथलेश कुमार सिंह एवम अररिया कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक पाठक एवम बिहार थांग -टा संघ के सचिव विकाश कुमार झा एवम अररिया कॉलेज के सभी शिक्षको ने उज्ज्वल भविष्य के कामना की ।