रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: शुक्रवार की देर रात बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर तिवारी टोला में अपने घर के कमरे में सो रहे 15 वर्षीय छात्र साकेत कुमार का अपहरण हो जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने देर रात ही घटना की सूचना बिहपुर थाना को दिया। जिसके बाद पुलिस, ग्रामीण व परिजन बच्चे की तलाश में जुट गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लापता बच्चे के पिता काफी सम्मानित व्यक्ति है। उनका या उनके बच्चों का गांव में किसी से कोई विवाद या झगड़ा भी नहीं है। घटना की रात में ही सूचना मिलने पर अगवा छात्र के पिता रामनगीना यादव कटिहार से शनिवार की सुबह गांव पहुंचे।
रामनगीना यादव ग्रामीण विकास विभाग कटिहार के अंतर्गत जीविका मैनेजर पद पर पदस्थापित हैं। शुक्रवार की रात मां पूनम देवी ने खाना खिलाने के बाद कमरे पलंग पर छोटे भाई सचिन के साथ सोने को कहा।जिसके बाद दोनो सो गया। वहीं मां कमरे के बरामदे पर अपने छोटे बेटे चंचल के साथ सो गई।वहीं देर रात में कमरे में सो रहे सचिन की नींद टूटी तो वहां अपने बड़े भाई साकेत को नहीे देखा तो उसने बाहर सो रही मां को जगाकर बताया कि भैया कमरे में नहीं है। मां ने बाथरूम जाकर देखा तो वहां भी नहीं था। आंगन व मुख्य द्वार का भी दरवाजा खुला हुआ था। साकेत का चप्पल भी घर में ही है। वह सेंडो गंजी व पैंट पहनकर सोया था। उसके सारे कपड़े घर में ही है। मां पूनम देवी ने मामले की जानकारी घर व पड़ोस के परिजनों को दिया।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
साकेत जयरामपुर हाईस्कूल में कक्षा दस का छात्र है। साकेत समेत उसके परिवार का गांव या अन्य कहीं कोई झगड़ा नहीं है।बच्चे के लापता होने पर पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया है।शनिवार को साकेत के सारे रिश्तेदारों से फोनकर पता लगाया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं चल पाया है। इधर साकेत के पिता ने अज्ञात को आरोपी बनाते हुए उसके पुत्र का अपहरण कर लेने का आशंका जताया है। पिता ने केस दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दे दिया है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी जयरामपुर पहुंचकर छात्र के घर व कमरे समेत अन्य जगहों की जांच कर जरूरी पूछताछ किया।