रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के विभिन्न दियारा क्षेत्रों में आतंक मचा रखे खरीक के नया टोला भवनपुरा निवासी शातिर अपराधी मौसम यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना प्रकाश में आई है. मालूम हो कि मौसम यादव पर करीब 14 संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं.
जहां देर रात पुलिस मौसम यादव से पूछ ताछ कर रही थी. जानकारी मिली है कि बुधवार को नवगछिया एसपी इस संदर्भ में विस्तार से एक प्रेस वार्ता में जानकारी देंगे.