20230517 231253

महायज्ञ को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा

NAUGACHIA: नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चूहर पुरव पंचायत के 14 नंबर सड़क किनारे हनुमान मंदिर परिसर बलाहा में तीन दिवसीय रामधुन संकीर्तन महायज्ञ को लेकर मंगलवार की सुबह कुंवारी कन्या एवं नवविवाहिता ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ पद यात्रा करते हुए गंगा घाट चकरामी बलाहा पहुंचा जहां गंगा स्नान कर कलश में गंगा जल भरकर पुनः मधुरापुर बाजार एवं बलाहा का परिभ्रमण कर कलश शोभा यात्रा रामधुन संकीर्तन महायज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। ग्रामीणों द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। महायज्ञ का उद्धघाटन मां वैष्णो पेट्रोल पंप बलाहा के संचालक प्रो दिलीप सिंह ने फीता काटकर किया। रामधुन संकीर्तन महायज्ञ को लेकर आसपास के चकरामी, रामुचक,

शोभायात्रा में मौजूद महिलाएं व कंवारी कन्याएं।

बीरबन्ना, मधुरापुर, सतिवारा समेत अन्य गांव के महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। जहां हरे कृष्णा हरे राम के जयकारे से माहौल भक्तिमयबना हुआ था। आयोजन समिति के

संतोष कुमार उर्फ डमरू सिंह ने बताया की रामधुन संकीर्तन महायज्ञ में खगड़िया, बोरवा, सहरसा, नवगछिया, मानसी, पीपरपाती, मधेपुरा, बेगुसराय समेत करीब 12 टीमें भाग ले रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *