रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत कोसी पार, खैरपुर कदवा पंचायत के एक लाल ने नीट परीक्षा में बाजी मार कर अपने परिवार के साथ साथ इलाके का नाम रौशन किया है।
गत 04 जून के परीक्षा परिणाम में खैरपुर बाजार निवासी विनोद कुमार जायसवाल के पुत्र अविनाश कुमार ने नीट परीक्षा में अपना परचम लहराते हुए 720 अंक की परीक्षा में 700 अंक ला कर 1776वां हासिल कर लिया है।