रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा की धूल पहुंची दिल्ली, कर रहा भारत की मेजबानी. कहते हैं न, होनहार बिरवान के होते चीकने पात. जिसको आज कदवा के एक लाल चरितार्थ करते दिख रहा है. नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 2 नवंबर से 6 नवंबर 2022 तक आयोजित दुसरा ओपेन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप संतोष कुमार भारतीय टीम की ओर से कप्तानी कर रहे हैं. ज्ञात हो कि- संतोष कुमार भागलपुर जिला के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत कदवा दियारा पंचायत के पकरा टोला की धूल-धूसरित मिट्टी पर पैदा हुए हैं. उनके पिता गणेश राम व माता मीना देवी काफी गरीब महादलित परिवार के हैं.
उस परिवार में पल-बढ़ रहे संतोष के अंदर बचपन से हीं अच्छे प्रतिभाओं का लक्षण दिखाई दे रहे थे. भारत की तरफ से कप्तानी कर रहे किक बॉक्सिंग में संतोष ने अंडर 54 किग्रा भार के पुरुष लॉ किक में भाग लिया है. इस मैच में कोरिया, उज़्बेकिस्तान, जार्जन साउथ कोरिया व इंग्लैंड जैसे देशों के साथ खेल रहे हैं. आज संतोष कुमार ने फोन पर रीसेंट बिहार से बातचीत करते हुए जानकारी दिया है कि भारत के साथ वह मैडल राउंड पर पहुंच चुके हैं. वह किंक बाक्सिंग चैम्पियनशिप में अन्य देशों से अपने देश का नाम सबसे शीर्ष पर लाने का प्रयास कर रहा है.
जो अपने गांव के साथ-साथ देश के लिए गर्व की बात है. संतोष के इस प्रतिभा पर पंचायत के मुखिया नरेश सिंह, पंकज कुमार जायसवाल, समाजसेवी प्रिंस प्रभात, नवीन कुमार निश्चल, सीआरपीएफ डीएसपी विभाष राय, जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया के साथ इलाके के अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं.