Screenshot 2023 09 02 05 40 57 102 org.wordpress.android edit

Naugachia: कदवा पुलिस ने देशी कट्टा व 11 जिंदा गोलियां के साथ बाइक पर सवार 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना की पुलिस ने बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, गोला टोला कदवा के समीप, एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओढ़ाय गांव निवासी मोहम्मद इस्राफील के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज आलम व मोहम्मद रूस्तम के पुत्र मोहम्मद इबरान आलम है.

थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि- चेकिंग के दौरान गिरफ्तार बाइक सवार के पास से एक देशी कट्टा व 11 जिंदा गोलियां व दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है. दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *