रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना के पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के प्रतापनगर के पेट्रोल पंप समीप छापेमारी कर एक युवक को एक देशी कट्टा, एक गोली व एक स्क्रीन टच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के ठाकुरजी कचहरी टोला (बिन्दटोली कदवा) निवासी पूजो राय के पुत्र गुलशन कुमार है.
छापेमारी पुलिस दल में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के साथ पुअनि समीर कुमार डे के साथ सशस्त्र बल मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि- बुधवार को गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.