रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना की पुलिस ने एक शराब कारोबारी को उसके बासा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा निवासी पुलिस राय के पुत्र गुड्डू राय है.
गिरफ्तार कारोबारी बीते दिनों कदवा थाना कांड संख्या-90/22 दिनांक- 29. 09. 2022 धारा 30 (ए) मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त थे. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि- गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.