IMG 20220621 WA0006

ढोलबज्जा: तेज कटाव से कभी भी कोसी नदी में समा सकती है दर्जनों लोगों के आशियाने; कटाव निरोधी कार्य में बरती जा रही लापारवाही.

  • कदवा के ठाकुरजी कचहरी टोला पर मंडराने लगी कोसी नदी का खतरा, दहशत में ग्रामीण
  • एक लाख बोरी की जगह मात्र 5 हजार बोरी से हो रही कटाव निरोधी कार्य

रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि होते हीं कदवा के बालू घाट समीप, ठाकुरजी कचहरी टोला पर खतरा मंडराने लगी है. समय पर कटाव निरोधी कार्य नहीं हो पाने से कटाव काफी तेज हो चुकी है. लोग अपने बने बनाए आशियाने को कोसी नदी में समा जाने की डर से काफी दहशत में जी रहे हैं. पीछले वर्ष खरीक के बहतरा व सिंहकुंड के बगल होकर कोसी नदी की एक विशाल धारा में परिवर्तन होने से उसकी दबाब सीधे ठाकुरजी कचहरी टोला के तट पर पड़ रही है.

जहां अधिक जलस्तर में बढ़ोतरी होने से बचाव कार्य करना काफी मुश्किल हो जायेंगे. बचाव कार्य हुआ भी तो सिर्फ खानापूर्ति की जा सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि- संबंधित विभाग के उदासीनता रवैए के कारण समय पर कटाव निरोधी कार्य नहीं हो पा रही है. ना हीं कोई पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों इसकी सूद ले रहे हैं. दर्जनों घर कोसी नदी के जद में हैं. बचाव कार्य नहीं हुआ तो कभी भी किनारे बसे लोगों की घर कोसी नदी में समा जायेंगे. कटाव निरोधी कार्य चलाने के लिए करीब एक लाख बोरी की जरूरत है लेकिन, संवेदक गौरव कुमार को मात्र 5 हजार बोरी मिला है। जिसमें मिट्टी भराई कर रखा हुआ है. 5 हजार बोरी और आवंटन करने की बात बताई जा रही है.

जिसके लिए सोमवार को ट्रेक्टर से मिट्टी गिराई की जा रही थी. बोरी उपलब्ध नहीं होने से वहीं तीन दिनों से काम बंद थे. भूतपूर्व सरपंच उमेश सिंह, महेंद्र सिंह, चन्द्रदेव मंडल, सदानंद मंडल, मंचन मंडल, सुभाष सिंह व प्रसादी के साथ अन्य ग्रामीणों ने नवगछिया अनुमंडलाधिकारी से जल्द कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग कर रहे हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *