20230310 071502

Naugachia: कदवा में मोटरसाईकिल का संतुलन खो कर गिरे चालक गंभीर रूप से चोटिल, सिलीगुड़ी रेफर

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ यानि बुढ़ी धार समीप, एक मोटरसाईकिल चालक अपना संतुलन खोकर फोरलेन सड़क की डिवाइटर से टकरा कर गिर गया. गिरने के बाद चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

मोटरसाईकिल चालक ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के मलकोश पछियारी टोला निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र राहुल कुमार (20) बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कदवा ओपी थाना की पुलिस साथ एसआई कृष्णा कुमार ने घायलों को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि- घायल के माथे पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. जहां राहुल का नाज़ुक स्थिति बना हुआ है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *