image editor output image 1861636827 1705973470173

Naugachia: श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तिमय हुआ कदवा, जगह-जगह कलश शोभायात्रा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: अयोध्या में हुए श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा के तीनों पंचायतों कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा पंचायतों को भक्तिमय माहौल में देखने को मिला। जगह-जगह कलश शोभायात्रा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई। कदवा दियारा पंचायत के पुरानी बजरंगबली मंदिर प्रांगण बोड़वा में सोमवार की सुबह 10:00 बजे गाजे-बाजे के साथ करीब 1001 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो मिलन चौक के फोरलेन सड़क होते हुए बाबा बिशु राउत पुल समीप कोसी नदी धार पहुंच कर जल भरी की।

उसके बाद पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे। उसके बाद पंचायत के मुखिया नरेश सिंह, सरपंच सिराज साह उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह के साथ समस्त बोड़वा टोला ग्रामवासियों ने तीन दिवसीय अखंड रामधुन संकीर्तन कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर किया है। उधर खैरपुर कदवा पंचायत के लक्ष्मीनियां कदवा में भी समस्त ग्रामीणों की ओर से इस प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाबीर मंदिर प्रांगन में रामधुन कार्यक्रम आयोजित की गई है। साथ हीं मुखिया के साथ खैरपुर कदवा बाजार वासियों ने दुर्गा मंदिर परिसर में एक भोज का आयोजन किया।

उधर ढोलबज्जा पंचायत के भगवती मंदिर परिसर में भी भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया है तो, वहीं ढोलबज्जा दियारा गांव में दो दिवसीय रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे इलाके में एक अलग उत्साह व जुनून देखने को मिला। जहां शाम में लोग दिपावली मनाते देखे गए। लोग अपने-अपने घरों में दीप जला रहे थे, वहीं पटाखे भी छोड़ रहे थे तो, कुछ लोग मिठाई बांट रहे थे। लोगों में चर्चा हो रही थी कि अब साल में एक नहीं दो-दो दिपावली मनाए जाएंगे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *