NAUGACHIA: झंडापुर थाना पुलिस ने सोमवार को विशेष सूचना पर थाना क्षेत्र के औलियाबाद गाँव मे छापेमारी कर स्थानीय निवासी इलाके का बड़ा शराब माफिया विजय कुमार चौधरी के घर से भारी मात्रा के विदेशी शराब बरामद किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शराब होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने शराब माफिया विजय कुमार चौधरी के खपरैल के घर मे छापेमारी कर घर मे छिपाकर रखे गए तीन अलग अलग ब्रांड की कुल 1824 बोतल, करीब 567 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। वही पुलिस की भनक लगते ही शराब माफिया विजय मौके से रफूचक्कर हो गया।
जानकारी देते हुए झंड़ापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रू गोल्ड व्हिस्की 750 एमएल का 26 कार्टून में 312 बोतल, इसी ब्रांड की 180 एमएल का 25 कार्टून में 1200 बोतल और रॉयल स्टैग व्हिस्की 375 एमएल का 13 कार्टून में 312 बोतल कुल 1824 बोतल, करीब 567.1 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी के विरुद्ध झंड़ापुर थाने में उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर मौके से फरार शराब माफिया विजय की गिरफ्तारी के पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्णशराबंदी होने के बाद बावजूद शराब कारोबारी कही-कही चोरी छिपे धंधा चला रहे हैं। वही जानकारी मिलते ही पुलिस त्वरित कार्यवाई कर शराब जप्त कर कारोबारी को जेल भेज रहे है। उन्होंने शराब पीने वालों से शराब न पीने की अपील की है साथ ही शराब के कारोबार करने वालो के विषय मे पुलिस को सूचना देने की अपील की है। बताया कि फरार कारोबारी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही कारोवारी गिरफ्तार होगा।