रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: शुक्रवार को खरीक प्रखंड के राघोपूर के मैदान पर चल रहे स्व आशीष मेमाेरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाईनल मैच भागलपुर जवारीपुर को हराकर एलसीसी जमालदीपुर की टीम फाईनल में पहुंच गई।

मैच को देखने राघोपुर समेत आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमालदीपुर की टीम ने सभी विकेट खोकर 217 रन बनाए।जिसमें रेहान 40, कारेलाल 33, सूरज 27, राजा 25 व राहुल ने 24 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जवारीपुर की पूरी टीम 203 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह से जमालदीपुर की टीम ने 4 रनों से जीत दर्ज किया।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि युवा राजद नेता सह उपमुखिया आजाद अंसारी ने किया। इस मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक मनोज, छतीश व कुमार सोनू ने बताया कि शनिवार को दूसरा सेमीफाईनल मैच खरीक व नवगछिया के बीच होगा।