20240606 181154

नवगछिया: जाह्नवी चौक – इस्माइलपुर बांध का जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया निरीक्षण, 11.5 किलोमीटर में नए बांध निर्माण का भेजा प्रस्ताव

NAUGACHIA: भागलपुर जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक नवगछिया पूरण कुमार झा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, कार्यपालक अभियंता,बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया एवं उसकी पूरी टीम के साथ जाह्नवी चौक – इस्माइलपुर तटबंध में चल रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया गया।

बता दे कि – भागलपुर जिले के विभिन्न तटबंधों में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर तटबंधों के कटाव स्थलों की मरम्मती का कार्य कराया जा रहा है। जाह्नवी चौक – इस्माइलपुर तटबंध में बिंद टोली के समीप स्पर- 6 एन तथा स्पर – 8 तक चल रहे कटाव निरोधक कार्य के निरीक्षण के दौरान स्पर – 6 एन के नोज तथा स्पर – 6 एन के डाउन स्ट्रीम तटबंध पर चल रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि इन दोनों स्थलों पर 44% कार्य पूरा हो गया है तथा स्पर- 8 तथा स्पर- 9 के पास चल रहे कटाव निरोधक कार्य 72% पूर्ण हो गया है।

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के द्वारा कोसी नदी के दाएं तटबंध पर बने त्रिमुहानी- कुर्सेला तटबंध में मदरौनी गांव के पास निरीक्षण किया गया तथा गंगा नदी के बाएं तट पर बने काजीकोरिया -राघोपुर मार्जिनल बांध का निरीक्षण किया गया। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि इस तटबंध के नोज A, B, C तथा D पर चल रहे कार्य लगभग 24% किया जा चुका है। 

वहीँ जिलाधिकारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में बाढ़ से सुरक्षा को लेकर कई तटबंधों के कटाव स्थलों पर कटाव निरोधक कार्य चल रहे हैं, जिनका निरीक्षण पूरी टीम के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान नदी के प्रवाह को भी देखा जा रहा है। विगत कई वर्षों में नदी ने कई बार अपना मार्ग बदला है जिसे चिन्हित किया जा रहा है। मदरौनी के समीप 2014 में कटाव हुआ था। स्पर – 9 से कुर्सेला तक 11.5 किलोमीटर में नए तटबंध निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हम प्रयासरत हैं कि जल्द से जल्द सभी कार्य करवाया जा सके।

वहीं उन्होंने आम जनता से भी अपील की जनता के जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए ही कटाव निरोधक कार्य किया जा रहा है। इसलिए कार्य करने वाली पूरी टीम को मदद करें, कोई सूचना हो तो टीम को बतावें।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *