20221119 014956

Naugachia: शादी की नीयत से अपहृत युवती को इस्माईलपुर पुलिस ने किया बरामद

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: इस्माईलपुर थाना की पुलिस ने शादी की नीयत से अपहृत एक युवती को सकुशल बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि- दो साल पहले इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडी स्थान से एक युवती की अपहरण कर लिया गया था. लेकिन उसकी अपहरण नहीं, बल्कि जिसके साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था उसके साथ दोनों प्रेमी युगल ने खुद भाग कर शादी कर ली थी.

बरामद युवती सुरुचि कुमारी (22) ने पुलिस को बताया है कि वह कन्हैया शर्मा के साथ भागकर शादी कर ली है. भागने के बद दो साल तक पंजाब व अन्यत्र जगह समय बिताए. इसी बीच युवती को एक संतान भी पैदा हो गया है. लेकिन घटना के बाद लड़की की मां ने अपहरण का एक मामला इस्माईलपुर थाने में दर्ज करवाई थी.

जिसके बाद पुलिस को दोनों प्रेमी जोड़े की तलाश थी. इस्माईलपुर थाना के एस आई शशि कुमार ने आज बरामद युवती की नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है. जिसे शनिवार को व्यवहार न्यायालय नवगछिया में पेशी की जायेगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *