20221115 052144

Naugachia: बीडीओ से मिले अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग मेडलिस्ट संतोष कुमार, 1 सप्ताह के अंदर सरकारी योजनाओं का लाभ देने का दिया आश्वासन

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: अपने गांव व जिले के साथ-साथ देश का मान बढ़ा रहे किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट सह कदवा के लाल संतोष कुमार के मदद के लिए युवाओं के साथ-साथ अब जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाने को तैयार हैं. ज्ञात हो कि- संतोष कुमार भारत की ओर से कप्तानी करते हुए दिल्ली के इंडोर स्टेडियम में ओपेन दुसरा इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विभिन्न देशों से मुकाबला कर बीते छः नवंबर को सिल्वर मैडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है. सिल्वर पदक लेने से पहले खेल के अंतिम दिन से हीं रीसेंट बिहार लगातार उनके बुलंद हौसले व दयनीय हालत को दिखा रहे हैं. कदवा के काफी गरीब परिवार में पैदा हुए संतोष की यह ऊंची उड़ान ने काफी लोकप्रिय बना दिया है. जिससे हर लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मेडलिस्ट संतोष कुमार के घर आने के बाद लगातार प्रखंड क्षेत्र के लोग उन्हें सम्मान करते आ रहे हैं. कुछ लोग उनके गरीबी हालत को देख आर्थिक मदद कर रहे है.

बीडीओ से मिले किक बॉक्सिंग मेडलिस्ट संतोष के परिवार को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ: बीडीओ
अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता संतोष कुमार ने नवगछिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ गोपाल कृष्णन से मुलाकात किया है. जहां बीडीओ गोपाल कृष्णन ने संतोष से किक बॉक्सिंग के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्हें बधाई के साथ शुभकामनाएं दिया है. नवगछिया
बीडीओ गोपाल कृष्णन ने बताया कि- किक बॉक्सिंग के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष के परिजनों को जो भी सरकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है, उनको सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

बीडीओ ने रीसेंट बिहार से फोन पर बात करते हुए बताया कि- संतोष के घर शौचालय निर्माण का कार्य पूरा हो गया है लेकिन, अभी तक उनके परिवार को प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है. जिसे एक सप्ताह के अंदर भुगतान कराने की बात करते हुए कहा कि- संतोष की शौचालय निर्माण कार्य हो गया है लेकिन उन्हें जो अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है. उस सहायता राशि के लिए संतोष नहीं अब प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों खुद उसके घर पर जाएंगे और उसके सारे कागजातों की प्रक्रिया कर, उन्हें एक सप्ताह के अंदर लाभ देंगे.

वहीं संतोष को जल्द आवास योजना की लाभ देने की बात बीडीओ ने कहा है. साथ हीं बीडीओ गोपाल कृष्णन ने बताया कि- वह संतोष को खुद साथ लेकर जिलाधिकारी के पास भी जायेंगे, जहां जिले से मिलने वाली मदद का भी लाभ दिलाएंगे. बीडीओ ने कहा की वह संतोष को अपने साथ लेकर राज्य के खेल मंत्री के पास भी खुद लेकर जाएंगे और संतोष को हर मदद दिलाएंगे. मौके पर युवा समाजसेवी नवीन कुमार निश्चल ने मांग किया कि संतोष को आर्थिक सहायता हेतु सभी योजनाओं का लाभ ससमय मिलना चाहिए. इस अवसर पर जदयू नेता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया, प्रिंस प्रभात, पंचायत समिति सदस्य मृत्युंजय राय, टुनटुन कुमार, जमुनिया पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *