20230601 063424

Naugachia: शिक्षा की मंदिर में अश्लीलता की हदें पार, छात्राओं के सीने पर हाथ रखकर गंदी बातें करते हैं सरकारी शिक्षक !

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय भ्रमरपुर, अनुसूचित जाती भ्रमरपुर में विद्यालय के सातवीं व आठवीं कक्षा के छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षक तरुण झा पर कई वर्षों से छात्राओं पर गंदी नियत व छेड़खानी करने का मामला बुधवार को विद्यालय कक्षा से ग्रामीणों तक पहुंच गया। जिसके बाद गुरुवार सुबह नौ बजे के बाद भारी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर खूब हंगामा करने लगे। ग्रामीणों की भीड़ देख विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक समीर कुमार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। हंगामे की सूचना मिलते ही 112 वाहन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शिक्षक को हिरासत में लेकर किसी तरह माहौल को नियंत्रित किया। वही जानकारी पाकर बिहपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं भवानीपुर ओपी पुलिस दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे और शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। वही मौके पर मौजूद सातवीं व आठवीं कक्षा के दर्जनों छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने तरुण झा पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए विद्यालय प्रधानाध्यापक को कई छात्रों व ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर विद्यालय से हटाने व कार्यवाई का मांग किया है। जानकारी के अनुसार हिंदी विषय के शिक्षक तरुण झा पर आरोप लगाते हुए सातवीं आठवीं कक्षा के 46 छात्र छात्राओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को आवेदन दिया है। आवेदन में छात्राओं ने लिखा है कि शिक्षक तरुण झा कई वर्षों से छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हैं। मोबाइल में गाना बजाकर नाचने को कहते हैं। छात्राओ ने न्याय की गुहार लगाई है।

आरोपी शिक्षक तरुण झा ने कहा की 22 साल से हम स्कूल में है 2005 से हैं यानी 20 या 21 साल हो गया है। आज तक कोई मेरी ऊपर दाग नही था, नया मास्टर समीर कुमार आया है उसके द्वारा सारा साजिश के तहत फसाया गया है। बच्चे आरोप लगाए है लेकिन बच्चे को सीखा दिया गया है। समीर सर जो है एक महीना हो गया है, 10 दिन पहले कोई विवाद हुआ है तो बोला था की फंसा देंगे तो मैने बोला था की ठीक है मुझे फंसा देना।

प्रभारी प्रधानाध्यापक समीर कुमार ने कहा की मामला कल से हीं चल रहा है कल भी कुछ बच्चो ने हमको रिपोर्ट किया, और कार्यवाही करने के लिए आज एप्लिकेशन बनाया हूं और मैं अपने वरीय पदाधिकारी को दूंगा। मामला है की बच्चो का कहना है की मेरे साथ छेड़छाड़ करते हैं। सातवीं और उसके ऊपर के जो कक्षा है आठवी वो भी कह रहा है की उनके साथ छेड़छाड़ की जा रही है। बच्चो के अनुसार कह रहा है की कई वर्षो से किया जा रहा है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा की ये व्हाट्सएप पर इसकी हमे जानकारी मिली, बच्चियों के द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर भेजे गए हैं। तत्काल हम इस शिक्षक तरुण नाम है उसको वहां से हटाने का आदेश कर रहे हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी जांच करने का आदेश दिया गया है, कल जांच की रिपोर्ट भी आ जायेगी, तब हमलोग विभागीय कार्यवाही करेंगे। ये बिल्कुल भी अक्षम है, यदि इस तरह की कोई भी घटना करते है न केवल हमारे विद्यालय बल्कि समाज के लिए भी अक्षम है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *