रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पटना 1अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जदयू जिला अध्यक्षों की समीक्षा बैठक में जदयू जिला नवगछिया के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने नवगछिया में हो रहे गंगा व कोसी से बाढ़-कटाव संबंधित समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि नवगछिया के इस्माइलपुर , तीनटंगा एवं जहांगीरपुर बैसी में कटाव के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कई लोगों के घर कटाव के कारण गंगा एवं कोसी में समा चुके हैं। जिससे लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है। साथ ही साथ नवगछिया के अन्य समस्याओं से जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराया। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्द ही इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती के साथ मुख्य जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर व अन्य मौजूद थे।