20220725 073249 1

Naugachia Crime: जमीन विवाद में दबंगो ने किसान की पहले लाठी से जमकर की पिटाई, फिर गोली मारकर किया जख्मी,मचा हड़कंप » Recent Bihar

NAUGACHIA: नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की टोला में रविवार की शाम 5 बजे के करीब पुराने जमीनी विवाद में किसान लोभन चौधरी को गाँव के ही आधा दर्जन दबंगों ने पहले लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की, फिर कट्टे से गोली मार दिया। अधमरा हालत में उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लोभन चौधरी का गाँव के ही इभो यादव, बबलू यादव, मनोज यादव वगेरह से बसोबास जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

उस विवादित जमीन को लेकर कई बार दोनो में झड़प भी हुई थी, लेकिन ग्रामीण स्तर पर समझा बुझाकर शांत करा दिया जाता। शनिवार को भी दोनो में लाठी डंडे चला था। जिसके बाद एक पक्ष के लोग नवगछिया थाना भी गए थे। बता दे की नवगछिया थाने में जनता दरबार मे भी इस मामले की सुनवाई चल रही है। बताया जाता है कि घटना के वक्त सभी ने बात ही बात में किसान को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर जबतक ग्रामीण दौड़े, इभो यादव ने कमर से हथियार निकालकर गोली चला दिया। जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो जमीन गिर गए।

वही परिजन समेत ग्रामीणों को आता देख सभी फ़ायरींग करते हुए मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर नवगछिया थाना के शिव प्रसाद रमानी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परीजन के सहयोग से घायल को उठाकर नवगछिया अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि दाए बांह में एक गोली लगी आरपार हो गई है।

घायल खतरे से बाहर है। वही घटना के बाद सभी आरोपी गाँव से फरार है। देर शाम प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। इस बारे नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायल का फर्द बयान लिया ग़या है। फरार सभी आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *