रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार युवकों के द्वारा मिल कर गांव के हीं एक विवाहिता के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आने के बाद नवगछिया पुलिस एक्सन में आ गई है. घटना सोमवार और मंगलवार की देर रात करीब 1:30 बजे की है. जहां चारों दरिंदों ने जबरदस्ती महिला के साथ इस घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तार से जानकारी दी है.
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार एवं पांच दिसंबर की रात्रि में एक महिला के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले की जानकारी होते हीं नवगछिया एसडीपीओ के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए चारो आरोपियों ज्योतिष साह, श्यामसुंदर कुमार शर्मा, नीतीश कुमार शर्मा, देवानंद कुमार उर्फ दिवानी शर्मा को घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया की आरोपियों ने महिला का कोई वीडियो भी बनाया था. जिसके आधार कर आरोपियों के द्वारा महिला को ब्लैकमेल किया जा रहा था.
जिसकी प्राथमिकी पीड़ित के बयान पर आईपीसी एवं आईटी एक्ट के सभी सुसंगत धाराओं में महिला थाना में दर्ज की गई है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल करते हुए घटनास्थल से कई नमूना एकत्रित किए हैं. वहीं पीड़िता अभी अस्पताल में है और उसका मेडिकल जांच चल रहा है. मेरा प्रयास रहेगा की जल्द से जल्द एसपीडी ट्रायल चला कर आरोपियों को सजा दिलवाया जाए. जिससे अपराध करने से पहले कोई भी सौ बार सोचे.