20230511 063141

NAUGACHIA: कटिहार से पटना जाने के क्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का नवगछिया में कार्यकर्ताओं दने अंग वस्त्र देकर किया भव्य स्वागत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कटिहार से पटना जाने के क्रम में बिहार जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बुधवार को नवगछिया जिला संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया। जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता मिलनसागर ने कहा की नवगछिया की धरती पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत संगठन जिला की ओर से किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर खुशी जाहिर की उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता 2024 लोक सभा चुनाव के लिए कमर कस ले और नीतीश कुमार के विकास मॉडल और उनकी किए हुए उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।

2024 के लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीट पर महागठबंधन की जीत होगी। इस मौके पर जिला के मुख्य प्रवक्ता मिलन सागर, जिला उपाध्यक्ष शाहिद रजा, उमेश चंद्र पटेल, प्रदेश महासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ दीपक शाह, नगर परिषद उपसभापति निधि प्रतिनिधि सह महासचिव अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, चंदन कुमार, अशोक जयसवाल वार्ड प्रतिनिधि, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष इफ्तेखार आलम, आशुतोष कुमार शर्मा, अजीत कुमार, प्रीतम कुमार, गौतम कुमार, सौरभ कुमार समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *