IMG 20221018 004343

Naugachia : दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने की शांति समिति की बैठक

– पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लेना होगा लाइसेंस, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय में, आज अनुमंडलाधिकारी उत्तम कुमार की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां सभी विभागों से उपस्थित पदाधिकारियों, शांति समिति व पूजा समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील किया है. साथ हीं अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा है कि- मूर्ति पूजा से पूर्व लाइसेंस की अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा. किसी भी परिस्थिति में बिना अनुज्ञप्ति के मूर्ति की स्थापना एवं विसर्जन जुलूस नहीं की जाएगी. डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति अवश्य लेंगे.

विसर्जन जुलूस में पटाखों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. अंचलाधिकारी के द्वारा विसर्जन घाट पर गोताखोर एवं नावों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. सभी अंचलादाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से काली पूजा स्थापना स्थल एवं विसर्जन घाट का सत्यापन करेंगे. मूर्ति विसर्जन से संबंधित प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में 2 दिनों के अंदर सभी थानाध्यक्ष उपलब्ध कराएंगे. सभी पदाधिकारी छठ घाट का भ्रमण करेंगे तथा निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन करेंगें. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि- काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर सभी अस्पताल एवं फायर बिग्रेड को अलर्ट मोड में रखा जाएगा.

विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में विसर्जन मार्गों पर जर्जर तार एवं पोल को ससमय ठीक कर लेंगे. आपदा प्रबंधन के एसओपी के अनुरूप विसर्जन स्थल एवं छठ घाटों पर व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी उपेक्षित रहेगा. इसके बाद हर्षोल्लास के साथ काली पूजा एवं दीपावली मनाए जाने की शुभकामनाएं सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *