रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में आज प्रसव पीड़ा को लेकर वहां के नर्स की घोर लापारवाही सामने आई है. जहां बताया जा रहा है कि आज करीब शाम 4:30 बजे एक गांव से बुधो ऋषिदेव की लक्ष्मी देवी देवी की प्रसव कराने उसके परिजन नवगछिया अस्पताल पहुंचे थे. जहां नर्स के द्वारा यह बता दिया गय कि लक्ष्मी को अभी प्रसव नहीं होने वाली है. लक्ष्मी प्रसव पीड़ा से बेचैन हो रही थी.
नर्स के द्वारा प्रसव नहीं होने की बात बता दिए जाने के बाद लक्ष्मी को उसके साथ आई महिलाओं ने प्रसव कक्ष से बाहर निकाल ली. कुछ हीं देर बाद दर्द से बेचैन लक्ष्मी देवी ने अस्पताल परिसर में ही पेड़ के नीचे एक बच्चा को जन्म दे दी. जहां कुछ महिलाओं ने कपड़े से पर्दा की. इतना में भी लक्ष्मी की इस दर्द को किसी महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने कम नहीं की.
बच्चा पैदा होने के बाद बिना स्ट्रेक्चर के हीं महिला को पैदल चला कर प्रसव कक्ष ले जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. उक्त बातों को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि- आज मैं किसी आवश्यक काम से कोर्ट चला गया था. इसलिए इसकी जानकारी नहीं थी. प्रसव के समय किस नर्स की ड्यूटी थी. उसका पता लगा कर उचित कार्रवाई की जायेगी.