रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बीते दिनों कदवा में मूसलाधार बारिश होने से कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला व काशीमपुर कदवा के शिव मंदिर समीप, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनी सड़क ध्वस्त हो गई थी. जिसकी सूचना जिप नंदनी सरकार ने आरडब्ल्यूडी के एक्सक्यूटिव ब्रजेश कुमार को फोन पर बात कर देते हुए, सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी.
जहां आरडब्ल्यूडी के एक्सक्यूटिव ब्रजेश कुमार के निर्देश पर अगले हीं दिन यानी मंगलवार को जिला पार्षद नंदनी सरकार ने भरोसा सिंह टोला व काशीमपुर के शिव मंदिर समीप, ध्वस्त हुई सड़कों की जगह ईंट व मिट्टी डाल कर मरम्मती कार्य करा दी है. मौके पर वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार व नवीन कुमार निश्चल के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.