रिपोर्ट /- मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के लोकमानपुर कदवा में, बुधवार की देर रात बासा पर सो रहे एक युवक को गले में गमछी का फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. घटना का कारण परिवारिक विवाद बताया जा रहा है. मृतक सदानंद पासवान के पुत्र बिट्टू कुमार (17) है. परिजनों ने बताया कि- रात में बिट्टू बासा पर सो रहे थे. जहां से देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजन जब देखने गया तो बिट्टू के गले में गमछा का फांसी लगा हुआ मरा पड़ा था. बिट्टू छः भाईयों में सबसे छोटा था. वहीं उसके मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलने पर कदवा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एफएसएल के टीम ने कई सामान एकत्रित किया है.
डायन कहने के आरोप में युवक की हत्या, चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज: कदवा ओपी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि- मृतक के पिता सदानंद पासवान ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ हत्या किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि कुछ दिन पहले युवक का तबियत खराब होने पर बिट्टू ने अपनी चाची को डायन बता कर प्रताड़ित किया था. जिसको लेकर गांव में पंचायती भी हुआ था. इसी विवाद को लेकर चाचा-चाची ने दुसरे गांव के अन्य दो लोगों के साथ मिलकर बिट्टू कुमार का हत्या कर दिया. घटना के बाद चारों आरोपियों घर छोड़ कर फरार हो गए हैं. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.