20231203 085733

कदवा में, जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने को लेकर डीएम ने की जनसंवाद कार्यक्रम

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को नवगछिया प्रखंड के कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर पहुंच कर वहां के सभी अनुमंडलीय क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का मुख्य जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का था. कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडलीय पदाधिकारियों के साथ सभी प्रखंड कर्मियों व पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उसके बाद सभी ने एक दुसरे को पुष्प देकर सम्मानित करते हुए पंचायत के उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित किया. सभा संबोधन के दौरान नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण ने अपने पुलिसिंग व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि- अभी पुलिस जिला नवगछिया के सभी थाना क्षेत्र में शांति विधि-व्यवस्था के लिए अपना दो-दो वाहन दिया गया है. बावजूद ट्रेफिक व्यवस्था के साथ ने साइबर थाना भी स्थापित किया गया है. यदि किसी के साथ साइबर फ्राड होता है तो वह नवगछिया के साइबर थाना पहुंच कर या ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. जिसपर हमारी पुलिस त्वरित कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं.

वहीं अपनी सुझाव व मांगों को रखते हुए ढोलबज्जा के कुमार रामानंद सागर ने खैरपुर कदवा पंचायत में एक अस्पताल, एक पुस्तकालय व एक खेल मैदान की मांग की. वहीं वृद्ध लोगों को मिलने वाले पेंशन को लेकर जीवन प्रमाण सत्यापन कराने में दूरदराज़ जाने पर जो असुविधाओं हो रही है उसे सुलभ कराने, किसानों को सिंचाई की उचित व्यवस्था कराने की बात कही है. वहीं माले नेता रामदेव सिंह ने कदवा के मिलन चौक से बाबा बिशु राउत मंदिर तक एवं बालू घाट से बुटनी बांध तक सड़क की चौड़ीकरण निर्माण कराने, गंगानगर कदवा में विद्यालय नहीं होने से उसे निर्माण कराने, मवि व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा में कोई प्रयोगशाला नहीं होने से छात्रों को इसकी सुविधाएं देने की मांग किया है.

साथ ही रामदेव सिंह ने कदवा में मक्का आधारित उद्योग लगाने, अस्पताल व चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कराने, कदवा ओपी थाना जो 1945 से चल रहे हैं लेकिन, आजतक उनको अपना भवन नहीं है. जिसका निर्माण कराने की मांग किया है. वहीं नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने कदवा के ठाकुरजी कचहरी टोला, पुनामा प्रतापनगर, सकुचा जहांगीरपुर बैसी में हो रही कोसी नदी की कटाव को रोकने के लिए स्थाई रूप से बोल्डर पीचिंग की मांग किया है. बिजली को लेकर नवगछिया के कोसी पार तीनों पंचायतों अंतर्गत कहीं जमीन चिन्हित कर एक पावर ग्रिड की स्थापना कराने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व देश आजादी के वर्षों बाद अबतक खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी में एक सड़क नहीं होने से जमीन की अधिग्रहण कर निर्माण कराने की मांग डीएम से किया है. उसके बाद उपस्थित लोगों व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा की सभी लोग अपने अपने बच्चों पर ध्यान दें.

और मन लगाकर पढ़े और निकल रहे विभिन्न प्रकार की वेकैंसी से नौकरी लें. जितनी भी समस्याएं सुनी गई हमने अपने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अवगत करा कर काम करने निर्देश दे रहे हैं. मांगों पर डीएम ने कहा कि पंचायत के फंड से ही पुस्तकालय का निर्माण किया जा सकता है. वहीं मनरेगा योजना से खेल मैदान भी बनाया जा सकता है. वहीं बेलसंडी में सड़क निर्माण के लिए जो रैयती जमीन है उस जमीन मालिकों का भूमि अधिग्रहण कर सड़क निर्माण करेंगे. जिसके लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ हीं कटाव को लेकर भी उचित प्रबंध किया जाएगा. वही इलाके के लोगों ने अपने विभिन्न प्रकार की समस्याओं की निदान को लेकर दर्जनों आवेदन संबंधित अधिकारियों को दी है. मौके पर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल के साथ प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी, सरपंच सुबोध मिश्र, सुशांत कुमार, पंचस सरिता देवी सभी वार्ड सदस्य, पंच, नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार, कदवा ओपी व ढोलबज्जा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व प्रभात कुमार उपस्थित थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *