रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुखठिया कमलाकुंड निवासी संजय की आज सुबह भैंस की दूध खाने के बाद एकाएक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसने लोगों की पहचान व अदास पूरी तरह खो दिया. जब परिजनों ने स्थानीय चिकित्सकों से दिखाया तो चिकित्सकों ने बता दिया कि इसने कुत्ते के द्वारा काटे गए भैंस की दूध खाया है इसलिए ऐसा बिमारी (रेबीज) हुआ है. परिजन हर संभव संजय की इलाज के लिए परेशान थे तो वहीं युवक बदहवास पड़े हुए थे. इसी बीच किसी के द्वारा बताए जाने पर परिजनों ने अंधविश्वास में पड़ कर झाड़-फूंक कराने में लग गए.
वहीं के एक नीम-हकीम के चक्कर में पड़ कर संजय यादव को जड़ी-बूटियों पिलाई गई. जिससे उसके स्थिति और बिगड़ने लगे. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में संजय को उठा कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया आए. जहां चिकित्सकों द्वारा संजय का ईलाज किए जाने के बाद संजय की स्थिति में सुधार हुआ. अब वह सब कुछ बोल व पहचान पा रहे थे. अस्पताल की बेड पर लेटे संजय हर किसी आने-जाने वाले से जान बचाने की गुहार लगा रहे थे.
जब संजय से “रीसेंट बिहार” की टीम ने पूछा तो उन्होंने बताया कि आज सुबह भैंस की दूध, रोटी व केला खाए थे. जिससे वह कुछ हीं देर में बदहवास होकर अदास खो दिया. वहां के डाक्टरों ने बता दिया कि जिस भैंस की दूध खाया है उस भैंस को करीब छः महीने पहले किसी कुत्ते ने काटा होगा. भैंस को कुत्ते द्वारा काटे जाने की बात से संजय इंकार कर रहे थे. उपचार के दौर में एक बैध ने जब उसे अपना जड़ी-बूटियों खिलाई तो उसके तबीयत काफी बिगड़ने लगी. नवगछिया अस्पताल में इलाज के बाद संजय यादव ठीक-ठाक थे.