IMG 20221018 WA0035

Naugachia: ढोलबज्जा में किसान की अपराधियों ने गले मे फांसी लगाकर की हत्या, ग्रामीणों में चर्चा का बाजार गर्म

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर जिले में अपराधियों द्वारा लगातार हत्याओं का दौर जारी है. पुलिस जिला नवगछिया के ढोलबज्जा में सोमवार की देर रात अपराधियों ने एक किसान की गले मे गमछे से फाँसी लगा कर, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना की जानकारी मिलते हीं सुबह पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जहां घटना के बाद पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं. मृतक की पहचान ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के गरैया गाँव निवासी संचू शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र कांति शर्मा के रूप में हुई हैं. परिजनों ने बताया कि- पहाड़ी बाबा स्थान समीप बहियार में सोमवार की रात्री ढाई बीघा आलू की खेती के लिए खाद बीज मंगवाकर बासा पर रखे थे. जिसकी रखवाली करने कांति शर्मा बासा पर ही सो कर रहें थे. अपराधियों ने देर रात सोये अवस्था में कांती शर्मा को उठाकर बासा से करीब 300 मीटर दूर बहियार में ले जाकर लाठी-डंडे से शरीर पर प्रहार कर गले में गमछा बांध, गला घोंटकर हत्या की हैं.

अपराधियों ने एक बायां आंख भी फोड़ दिए हैं. मृतक के सर व चेहरे पर जख्म के निशान हैं. परिजनों ने बताया की मृतक कांति शर्मा की दो शादी हुई थी. परिजनों ने हत्या का आरोप पहली पत्नी पर लगाया है. परिजनों ने बताया की पहली पत्नी डोभा निवासी सूर्य नारायण शर्मा की पुत्री गायत्री देवी है. गायत्री ने यहां से तीन बच्चों को छोड़ कर भागने के बाद दुसरी शादी श्रीमाता गांव निवासी खगेंद्र मंडल से कर ली है. लेकिन गरैया ढोलबज्जा में अपने पिता के पास रह रहे दो पुत्रों से गायत्री देवी की फोन पर बात होते रहती थी. बताया जा रहा है कि- पहली पत्नी से विवाद चल रहा था. उसी ने कांति शर्मा की हत्या करवाई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दल-बल के साथ ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश सिंह, नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर मार्कंडेय सिंह और एफ.एस.एल की टीम ने पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल से नमूना एकत्रित किया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. वहीं पुलिस पुरे मामले की तहकीकात में जुट गए है.

सर्किल इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि घटना सोमवार रात्रि की है. बासा से कुछ दूरी पर हत्या की गई है. हत्या को अंजाम देने में 4-5 कि संख्या में अपराधी बताये जा रहे हैं. लाठी से आँख भी फोड़ा गया है. फिर गले में गमछा डाल कर मार दिया गया है. हत्या का स्पष्ट कारण अभी नहीं चला पाया है. पूरे मामले की जाँच कर रहे हैं. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

ग्रामीणों में चर्चा
ढोलबज्जा में कांति शर्मा के हत्या के बाद दो तरह की चर्चा सामने आ रही थी. जिसमें कहा जा रहा था कि कांति की पहली पत्नी भागने के बाद अब तक उसके संबंध ढोलबज्जा के कुछ नजायज लोगों से था. जिसके माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. वहीं दुसरी ओर ग्रामीणों यह भी बता रहे हैं कि जहां कांति शर्मा के बासावट थी. वहां अगल-बगल के लोग बेवजह जानबूझकर भी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है, ताकि आतंक की डर से लोग यहां से जमीन बेच कर भाग जाय. बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना पहले भी हो चूका है. जिसके बाद किसानों को करीब 10 बीघा जमीन बेच कर वहां से भागना पड़ा है. इस तरह की नीयत स्थानीय किसानों में हो सकता है. मृतक की मां रोते हुए हत्या करवाने की आरोप गांव के हीं संजय शर्मा पर भी लगा रही थी. वहीं संजय शर्मा की भी मौजूद थी. जो बता रही थी कि उसके पुत्र संजय तीन साल से पंजाब में है. जिसके दिमागी हालत भी सही नहीं है. इसलिए मेरे पुत्र पर बेवजह आरोप लगा रहें हैं.

घटना के बाद पहुंचे पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो, सरपंच सुशांत कुमार, पूर्व मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शेखर यादव व जिला पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुमार उर्फ प्रेम के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *