20230511 062733

Naugachia: बिहपुर में चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से 18 घर जलकर हुआ स्वाहा, सिलेंडर विस्फोट होने से दहल उठा पूरा इलाका

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: बिहपुर प्रखंड अंतर्गत झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या- 7, दयालपुर महादलित टोला में बुधवार दोपहर करीब 2:10 बजे भीषण अगलगी की घटना घटित हुई। वही अगलग्गी की इस घटना में महादलित गरीब परिवार के 18 घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया। दोपहर की चिलचिलाती धूप व तेज हवा के कारण काला धुंआ के साथ आग की लौ आसमान में फैल रही थी। ऊपर उठते धुंए को देख गांव के लोग घबरा गए, चारो तरफ कोहराम मच गया। लोग खुद के बचने व घरों के समानों को बचाने का प्रयास कर ही रहे थे कि आग की चपेट में आने से घरेलू एक सिलेंडर के विस्फोट से पूरा ईलाका दहल उठा।

जानकारी मिलते ही सीओ बलिराम प्रसाद, मुखिया उमेश यादव व पूर्व मुखिया ललीत सिंह एवं वार्ड सदस्य मौेके पर पहुंचे। वहीं कुछ देर में ही चार अग्निशमन वाहन पहुंचने के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक सबकुछ स्वाहा हो गया था। आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी मिली कि महेंद्र पहाड़ी के घर में चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से हादसा हो गया। अगलगी में राजू पहाड़ी, अमरेंद्र पहाड़ी, विलास राम, उपेंद्र राम, शामो राम, महेंद्र राम, रंजीत राम, सुजीत राम, विजय राम, रामचंद्र राम, राजा राम, सुलिस पहाड़ी, अनिल पहाड़ी, शंभु राम, पुलिस राम, अजय राम के घर समेत घर में रखा सारा अनाज, घरेलू फर्नीचर, कपड़े आदि पूरी तरह से जल गए। वही एक मोटरसाइकिल, तीन साईकिल व भी जला व एक गाय भी झुलस गई। वहीं विलास राम के घर से गुरूवार को उसके बेटे की बारात निकलने वाली थी।

बताया गया कि शादी के जेवर व करीब साठ हजार रूपये के कपड़े समेत घर में रखा दो लाख रूपया नकद भी अगलगी मेें राख हो गया। वहीं अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बिहपुर अंचलाधिलारी ने कहा कि पीड़ितों को हरसंभव सरकारी राहत मुहैया कराया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर मौेके पर बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र भी पहुंचे थे।

लत्तीपुर में टेलर की दुकान में लगी आग
वहीं मंगलवार की देर रात शार्ट सर्किट से प्रखंड के लत्तीपुर चौक स्थित नर्मदा कांप्लेक्स स्थित कपड़े व टेलर की दुकान में भीषण आग गई। जिस पर स्थानीय लोगों ने किसी तरह काबू पाया। बताया गया कि इस घटना में करीब पांच लाख की संपत्ति स्वाहा हो गया। बिहपुर अंचलाधिलारी ने कहा गुरुवार को रिपोर्ट आने के बाद कितने घर जले है इसका आकलन रिपोर्ट तैयार किया जाएगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *