रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा में पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के आलोक में, सामाजिक न्याय एवं आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से 2 अक्टूबर से लेकर 31 जनवरी तक ग्राम पंचायत के समावेशी विकास के लिए आगामी वित्त वर्ष 2023-24 की जीपीडीपी, बीपी डीपी, डीपीडीपी डाटा प्रविष्ट को लेकर तीनों पंचायतों में आज आम सभा का आयोजन कदवा दियारा पंचायत के मुखिया नरेश सिंह, खैरपुर कदवा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल व ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव की अध्यक्षता में किया गया.
जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रस्तावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया गया कि- गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव स्वास्थ्य जांच, बाल मैत्री, जल की प्रचुर मात्रा गांव व स्वास्थ्य एवं भरा गांव, आत्म निर्भर बुनियादी ढांचा वाला गांव, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित हो गांव, सुशासन युक्त गांव व गांव में सामान्य लैंगिक विकास पर चर्चा की गई है. साथ ही विभिन्न प्रकार के योजनाओं को भी प्रस्ताव पंजी में पारित कर क्रियान्वयन की बात की गई है.
मौके पर तीनों पंचायतों के मुखिया उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, पंसस मृत्युंजय राय, वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार, व राजकपूर के साथ अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित थे।