रिपोर्ट – दुर्गेश कुमार , नवगछिया
NAUGACHIA : बुधवार को नवगछिया अनुमण्डल के तेतरी गाँव स्तिथ प्रसिद्ध तेतरी दुर्गा मंदिर (Tetri Durga Mandir) में स्थापित प्रतिमा को भक्तिमय माहौल में नम आंखों से भागलपुर सहित कई जिले से पहुँचे लाखों श्रद्धालुओं ने विदाई दी. बुधवार की सुबह आठ बजे कलश का विसर्जन किया गया. जबकि शाम चार बजे दुर्गा माँ की जयकारों के साथ तेतरी मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को मंदिर से बाहर निकाला गया.जहाँ परंपरा से अनुसार मंदिर परिसर में माँ दुर्गा की प्रतिमा को कई चक्कर घुमाने के बाद विसर्जन यात्रा प्रारंभ हुआ, जो कलबलिया धार पहुँचकर संपन्न हुआ. जहाँ शाम करीब 6 बजे स्थानीय श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा की प्रतिमा को मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित किया.
विसर्जन शोभायात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसे लेकर मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा से मेला में हो रहें प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.वही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए थे , इस दौरान पूरा विसर्जन शोभायात्रा क्षेत्र मां दुर्गे के जयकारे से गुंजायमान होता रहा और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, नवगछिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार पाण्डेय, नवगछिया अंचलाधिकारी विश्वास आनंद सहित मेला में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल मौजूद थे.