रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश दास का उसी स्वजाति नारायणपुर की एक महिला पिंकी देवी से अवैध संबंध के कारण साजिश के तहत हत्या कर उसके शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. रमेश दास की मां मीना देवी ने भवानीपुर ओपी में बारह लोगों के विरुद्ध साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि- पिंकी भवानीपुर गाँव में अपनी फुआ उमा देवी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. जहां पढ़ाई के समय से ही रमेश और पिंकी के बीच प्रेम प्रसंग की चक्कर चल रही थी. लेकिन, इसी दौरान पिंकी की शादी नारायणपुर क़े धर्मेंद्र दास से हो गया. शादी क़े बाद दुरी तो बढ़ी लेकिन प्यार की खूमार परवान चढ़ते गया. जो कभी कम नहीं हुआ.
इस बीच पिंकी 3 बच्चों की मां भी बन गई. फिर भी प्यार परवान चढ़ते रहा और रमेश दास का नारायणपुर आना जाना लगा रहा. इस बीच रमेश दास ने पिंकी देवी के साथ शारीरिक संबंध बनाया भी बनाया. बताया जाता है कि दो माह पूर्व महिला को भगाने का मामला भी रमेश दास पर लगा था. भवानीपुर पुलिस ने रमेश दास और पिंकी देवी को सकुशल बरामद भी कर लिया था. इस दौरान रमेश दास को जमकर पिटाई भी लगा था. इसके बाद भी दोनों में संबंध विच्छेद नहीं हुआ. रमेश पिंकी ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा ली थी. अक्सर आना-जाना पति पत्नी की तरह रहना उसके लिए आम बात हो गई थी.
रमेश तुम यहां आ जाओ मैं तुमसे शादी करूंगी: घटना सत्रह अक्टूबर 2022 का है. रमेश के मोबाइल नंबर पर पिंकी देवी का द्वारा रात्रि सवा नौ बजे फोन आता है कि- तुम मेरे नैहर इस्माइलपुर प्रखंड के बांसवाड़ा आ जाओ यही हम दोनों शादी करेंगे। जब रमेश ने आनन-फानन में उसकी बात सुनकर मोटरसाइकिल से बांसगढ़ा की ओर रवाना होने का प्रयास करने लगा तो, उसकी मां पूछती है, कहां जा रहे हो? तो रमेश ने कहा कि मैं पिंकी से शादी करने जा रहा हूं. यदि मेरा मोबाइल बंद हो जाएगा तो समझ लेना कि मैं मर गया हूं. मेरी किसी ने हत्या कर दी है. इस बीच उसके भाई राजेश ने उसे काफी रोकने का प्रयास किया लेकिन, रमेश प्यार में पागल अपनी माशूका के पास जाने के लिए बेताब हो रहा था और चला भी गया. जो फिर वापस नहीं आया. जब रमेश अपने घरवालों से पीछा छुड़ाकर स्माईलपुर पहुंच गया तो इसके बाद रमेश का मोबाइल 18 अक्टूबर को बंद बताया जाताने लगा तो घर वालों ने खोजबीन किया. जिसका कुछ अता-पता नहीं चला तो भवानीपुर पुलिस को 23 अक्टूबर के दिन आवेदन दिया गया. भवानीपुर पुलिस हरकत में आई तो अनुसंधान के क्रम में भवानीपुर पुलिस को जानकारी मिलती है कि- हत्या करके रमेश के शव को गायब कर दिया है. आनन-फानन में पुलिस ने कई प्रकार का जांच पड़ताल किया तो मामला महिला से अवैध संबंध का सामने आया. बताया जाता है कि जो महिला अपने पति का नहीं हुई वह किसी और का कैसे हो सकती है. इस बीच भवानीपुर पुलिस ने रमेश की मां मीना देवी के बयान पर पिंकी देवी इसके पति धर्मेंद्र दास और पिंकी देवी के भाई छोटू दास, पिंकी के पिता गोपाल दास, पिंकी की फुआ भवानीपुर गांव की उमा देवी, संतोष दास, नारंगपुर के राजीव यादव, अनिल रविदास सहित दर्जन भर लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. भवानीपुर पुलिस कहती है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है.
हत्याकांड की मुख्य किरदार पिंकी देवी गिरफ्तार
नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश दास की हत्या करके शव गायब करने का मामला भवानीपुर ओपी में दर्ज होने के बाद, भवानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रमेश दास की प्रेमिका नारायणपुर गांव निवासी धरम दास की पत्नी पिंकी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पिंकी की स्वास्थ्य जांचोउपरांत मंगलवार को जेल भेज दिया है. पिंकी देवी ने साजिश के तहत शादी का झांसा देकर रमेश को अपने नैहर बुलवा कर, वहां पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
रमेश का टीशर्ट बरामद भवानीपुर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पिंकी देवी के पिता गोपाल दास के घर से रमेश दास का टी-शर्ट बरामद किया गया है. जो टीशर्ट पहनकर रमेश दास अपने घर से पिंकी के यहां गया था.