रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। नवगछिया प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में इन दिनों अपार आईडी कार्ड बनाने की सिलसिला शुरू हो गया है। जहां प्रारंभिक विद्यालयों से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक के छात्र-छात्राओं का अपना अपार आईडी बनाने का काम संबंधित विद्यालयों के हेडमास्टर को सौंपा गया है। जहां। जो नि: शुल्क है। हेडमास्टर को यह काम का जिम्मा सौंपा गया है। इसी बीच स्कूली छात्र-छात्राओं को वेवजह स्कूल के शिक्षक पेशे की उगाही के लिए तरह-तरह की खेल कर प्राइवेट आनलाईन वाले केफे से संपर्क कर काम चला रहे हैं। जहां स्कूली बच्चों व अभिभावकों से 50 रुपए की वसूली की जा रही है। बताते चलें कि कदवा के आदर्श उच्च विद्यालय में कुल 963 नामांकित छात्र-छात्राएं हैं। जहां कुल 26 शिक्षकों में एक कम्प्यूटर शिक्षक की भी बहाली हुई है। सारा सिस्टम भी अप-टू-डेट है।
जहां अपार आईडी बनाने में छात्रों को एक पैसा की भी लागात नहीं लगेगी। फिर भी स्कूल प्रबंधक और प्राइवेट ऑनलाइन सेंटर पर काम करने वाले की मिलीभगत से छात्रों को परेशान किया जा रहा है। 11वीं की छात्रा डेजी कुमारी, पल्लवी कुमारी व 9वीं की गुंजन व शुभांगी कुमारी ने बताया कि- हमलोग स्कूल के बाहर एक प्राइवेट सेंटर पर ₹10 फार्म का और ₹50 अपार आईडी बनाने के देकर ऑनलाइन करवा रहे हैं। उक्त बातों को लेकर जब स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि- पहले सूची के अनुसार बच्चों का एडमिशन ले लिया गया। जिसमें कई त्रुटियां पाई जा रही है। छात्रों को आगे परेशानी न हो इसलिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र के साथ माता-पिता का भी आधार कार्ड जोड़ कर छात्र-छात्राओं का अपार आईडी बनाया जा रहा है। विद्यालय के कम्प्यूटर शिक्षक अवकाश पर हैं। इस बीच विभाग का दबाव पड़ने से बच्चे अपने मन से कहीं बाहर प्राइवेट ऑनलाइन सेंटर पर काम करवा रहे हैं। सोमवार से सभी छात्रों का स्कूल में हीं नि:शुल्क अपार आईडी बनाया जाएगा।