20240126 114817

Naugachia: कदवा में हो रहे 3 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

  • संवेदक ने योजना पट्ट भी ग़लत तरीके से लगाया
  • मिलन चौक व थाना चौक की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं वाली सड़कों का घटिया तरीके से हो रहे निर्माण कार्य

NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा में इन दिनों 4.500 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तीन महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें भारी अनियमितता देखने को मिल रही है। निर्माण कार्य के पूर्व सड़कों पर 70 फीसदी मिट्टी व 30 फीसदी से भी कम गिट्टी बिछाए गए हैं। जहां जेएसबी नहीं डाले गए। ना हीं पत्थर की चुरा डाला गया। ना हीं दो बार की जगह एक बार भी रौलर चलाया गया। पानी तो कभी डाला हीं नहीं गया। जरूरत के हिसाब से रोड के बेसिक आधार की संरचना भी नहीं बनाई गई। सूचना पट में निर्माण कार्य की पूरा डिटेल्स दर्शाएं बिना खाली कॉलम छोड़ मिलन चौक पर बोर्ड लगा दी गई।

जिसका विरोध करते हुए भरोसा सिंह टोला के दर्जनों ग्रामीणों विजय साह, चक्रधर सिंह, मंटून साह, वकील साह, अमित कुमार, डॉ महेश कुमार पंकज, गणेश साह, सुमित कुमार, रौशन कुमार व बादल ने गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग नवगछिया अनुमंडलीय पदाधिकारियों से कर रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का शिकायत है कि कहीं कहीं मात्र तीन से छः इंच ही पीसीसी ढलाई काफी जो कम मात्रा में सीमेंट डाल कर रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने भी स्थल का निरीक्षण किया है।

जिन्होंने सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देख संबंधित अधिकारियों को शिकायत की है। वहीं संवेदक संजय कुमार सिंह एवं कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल नवगछिया से संपर्क करने का प्रयास किया गया। जिससे नहीं हो पाई।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *