रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा में जमीन से संबंधित एक ऐसी मामला सामने आई है, जो “लालच बुरी बलाय” जैसे कहावत सच्च साबित होने वाली हैं. बताते चलें कि- इसके आगोश में वहां के 8 किसान इस तरह फंस गए हैं कि अब नवगछिया सीओ विश्वास आनंद भी इस गुत्थी को सुलझाने में हैरान हैं. मामला जमीन से संबंधित विवाद की है. जहां जमींदार की एक से दो चांदी हो गई है. उधर उसके लोभ में पड़े आठ किसान अब थाना थाने का भी चक्कर काट रहे हैं.

बताया जा रहा है कि- नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा गांव के जमीन मालिक भैरों सिंह की करीब 12 एकड़ जमीन खाता नंबर-4063, चार खेसरा- 7469,7470,7471,7479-80 प्रतापनगर मौजे में है. जिसे भैरों सिंह के परिवार वालों ने उस 12 एकड़ जमीन को कदवा के 8 किसानों के हाथों इस तरह बेच कर मालामाल हो गए हैं कि जब उस आठों खरीददार के जमीन की आकलन करने पर 24 एकड़ रकवा हो जा रहा है और आश्चर्यजनक की बात तो यह भी है कि सभी खरीददार किसान अपना-अपना रसीद म्यूटेशन करा कर, अपना दावा करते हुए जमीन पर दखल कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.
मामला जब शनिवार को थाने में लगने वाली जनता दरबार तक पहुंची तो, सीओ ने जमीन मालिक समेत आठों खरीददार किसान को नोटिस जारी किया है. जिसमें कदवा के ठाकुरजी कचहरी टोला निवासी बासुदेव सिंह, जगदीश मंडल, चानो देवी, अयोधी सिंह और काशीमपुर के नागेश्वर सिंह, मनोरमा देवी, घनश्याम सिंह उर्फ मिथलेश सिंह, सुरेश सिंह व रघुवंश सिंह शामिल हैं. जिसकी सुनवाई अगले 10 दिसंबर को कदवा थाने में होगी. जहां सभी किसानों को उपस्थित होकर अपना-अपना पक्ष देने को कहा गया है. अब आगे देखने वाली बात यह होगी कि किस तरह से 12 एकड़ जमीन बढ़ कर 24 एकड़ हो गई और कैसे मिल रही सभी की रसीद म्यूटेशन?