रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के खैरपुर कदवा पंचायत भवन परिसर में आज एक ग्रामसभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का एक आयोजन किया गया. जहां सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी के 06-12-2022 के आदेशानुसार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आईएसबीए जन वितरण प्रणाली का वित्तीय वर्ष 2021-22 का सामाजिक अंकेक्षण दिनांक -01-12-20220 से 05-12-2022 तक किया गया.

जिसमें अकेक्षण दल के द्वारा लाभुक का सत्यापन किया गया. इस योजना का सत्यापन के साथ लोगों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं को भी लिया गया है. जिसकी अध्यक्षता सुखदेव प्रसाद मंडल कर रहे थे.
मौके पर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल के साथ आवास साहायक, डीलर पवन कुमार राय, सोनू जायसवाल, किशोर कुमार जायसवाल, सामाजिक अंकेक्षण कर्ता- रीतू कुमारी, कुमकुम कुमारी, प्रतिमा कुमारी,कविता देवी, रिंकू देवी व विन्नु देवी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.