रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा के विभिन्न स्कूलों में एनजीओ के द्वारा भेजे जा रहे पके मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को स्कूली बच्चों के थाली में मीनू के मुताबिक मिलने वाले अंडा नहीं मिल पाया। बच्चों ने आज बाजार में मिलने वाली सस्ती फल हीं खा पाए।
ज्ञात हो कि नवगछिया अनुमंडल के सभी सरकारी विद्यालयों में सकाहारी बच्चों की थाली में मीनू के मुताबिक शुक्रवार को विद्यालयों में पुलाव चावल एवं फल मांसाहारी बच्चों की थाली में अंडा परोसें जाने थे. जहां प्रवि गोला टोला, बिन्दटोली कदवा, जंगली टोला, पचगछिया में अंडा नहीं मिला. एमडीएम प्रभारी अरविंद ने बताया कि- अंडा की गाड़ी पूर्णियां में सड़क एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण कुछ स्कूलों में अंडा उपलब्ध नहीं कराया गया.
जितना सुरक्षित अंडा था उसी आधार पर कुछ स्कूलों में अंडा उपलब्ध कराया गया. जहां उपलब्धता नहीं हो पाया वहां फल भेजा गया है। अगले शुक्रवार से पुनः मीनू के मुताबिक अंडा भेज दिया जाएगा।