– पुरुष वर्ग में जीबी कॉलेज व महिला वर्ग में पीजी एथलेटिक यूनियन रहा विजेता
रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: गत 30 नवंबर को जीबी कॉलेज नवगछिया में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला-पुरूष बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में मुकाबले में पुरुष वर्ग में जीबी कॉलेज नवगछिया विजेता रहा. वहीं जेपी कॉलेज नारायणपुर उपविजेता रहा. महिला वर्ग में पीजी एथलेटिक यूनियन विजेता तथा जीबी कॉलेज नवगछिया उपविजेता रहा. विजेताओं को मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डॉ रमेश कुमार ने ट्रॉफी प्रदान किया.
उपविजेता को विशिष्ट अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष ने ट्रॉफी प्रदान किया. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो डॉ शिव शंकर मंडल ने कर रहे थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेन्द्र सिंह ने किया. कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ विभांशु मंडल, डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजकुमार, डॉ फिरोज अहमद, डॉ उषा शर्मा, अमित कुमार आलोक, ममता कुमारी, डॉ मोहिनी कुमारी, डॉ रतिकांत ठाकुर, डॉ राजीव रंजन, डॉ अज़हर अली, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रधान सहायक मो रिज़वान अली, प्रदीप मंडल, प्रमोद रंजन, मनोज सिंह के साथ अन्य गणमान्य लोगों सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे.
टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर बॉयज जीबी कॉलेज के अंकित, बेस्ट प्लेयर गर्ल्स पीजी एथलेटिक्स यूनियन की आफरीन प्रवीण, इमर्जिंग प्लेयर बॉयज़ जेपी कॉलेज के सैफ, इमर्जिंग प्लेयर गर्ल्स जीबी कॉलेज की साक्षी को दिया गया. अंत में आयोजन को सफल बनाने के लिए ऑब्ज़र्वर डॉ राजीव कुमार रंजन और चयनकर्ता ज्ञानदेव कुमार को भी सम्मानित किया गया. निर्णायक की भूमिका में राहुल कुमार, अविनाश कुमार, विद्यासागर कुमार, अजित, बिट्टू, अभिषेक, आयुष, अमन कुमार व अमित कुमार थे. आयोजन सह सचिव मो मोसर्रत हुसैन के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.