20230123 210527

Naugachia: कदवा में दिखा रफ्तार का रौद्र रूप, 2 अलग-अलग जगह 3 सड़क हादसे में 1 की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पर सोमवार की सुबह दो अलग-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसे में एक लोगों की मौत हो गई. वहीं एक घायल का इलाज चल रहा है. पहली घटना प्रतापनगर कदवा के पेट्रोल पंप समीप एक खड़ी हाइवा में मोटरसाईकिल सवार ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे गिरने के बाद माथे पर गंभीर रूप से चोट लगने से जख्मी हो गए. जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सकों से कराई जा रही है. इलाजरत मोटरसाईकिल चालक घोघा थानाध्यक्ष क्षेत्र के सुधीर मंडल का पुत्र रूदल कुमार बताया जा रहा है.

उधर मिलन चौक समीप पश्चिमी देश पर एक खड़ी हाइवा में पीछे से आ रही एक ट्रेक्टर ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद ट्रेक्टर चालक पीछे हट कर भागने का प्रयास हीं कर रहा था कि नवगछिया जीरोमाइल की तरफ से आ रही दुसरी हाइवा ने ट्रेक्टर के ट्रॉली में धक्का मार दिया.

जिसके बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़ कर हीं फरार हो गए. हाइवा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. उधर ट्रेक्टर चालक ने अपना ट्रेक्टर ले कर भाग गए. वहीं मिलन चौक के हीं आमने सामने पूर्वी लेन पर एक कार चालक ने वृद्ध को जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद गिरे वृद्ध का मौके पर हीं मौत हो गया. मृतक बोड़वा टोला कदवा निवासी वासुदेव मंडल (75) है. स्थानीय लोगों ने बताया कि- वासुदेव मंडल हाथ में पानी भरा लोटा लेकर शौच के लिए सड़क पार कर जा रहे थे. जिस दौरान भटगामा जीरोमाइल की तरफ से आ रहे कार ने धक्का मार दिया.

वहीं स्थानीय लोगों ने कार चालक को अपने गिरफ्त में लेकर उमेश सिंह के मकान में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि- कमरे में बंद कर रखे कार चालक दरबाजा खोलकर भाग गए. बासुदेव मंडल के मौत के बाद परिजनों के साथ अन्य स्थानीय लोगों ने शव को फोरलेन सड़क पर रख जाम करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कदवा ओपी थाना के पुलिस साथ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. वहीं पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. मृतक को तीन पुत्र बिलास मंडल, जवाहर मंडल, बबलू मंडल व एक शादीशुदा पुत्री अंजो देवी हैं.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *