रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के लिए नवगछिया में, संघ विचारधारा के कार्यकर्ता ने एक विशेष पहल कर, अब मात्र ₹११ के रेजिस्ट्रेशन से वहां के आसपास इलाके के 61 बिटिया की निःशुल्क सामूहिक विवाह संपन्न कराने का संकल्प लिया है. बताते चलें कि कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार 22 मई 2023 को तेतरी दुर्गा मंदिर में होने वाली सामुहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. कार्यक्रम से जुड़े हुए कार्यकता अरविंद सिंह ने बताया कि- सामुहिक विवाह में 61 जोडियां को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. अबतक 21 जोड़ों ने अपना शादी करने हेतु रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. सामुहिक विवाह में शामिल होने के लिए इच्छुक वर-वधू परिवार वालों के लिए संघ ने मोबाइल नंबर- 8877951189/9973233729 जारी किया है. जिस पर संपर्क कर सकते हैं.

अनुज चौरसिया ने बताया कि- हमारे समाज में ऐसे अभी भी परिवार है, जिसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण अपने बिटिया की शादी नहीं करा पा रहे हैं. ऐसे ही परिवारों की सहायता करने के उद्देश्य से यह मुहिम चलाई जा रही है. रोणिंत सिंह ने बताया कि यह नवगछिया जैसे क्षेत्र में पहला आयोजन है, इसमें सामुहिक रुप से निर्धन बिटिया का विवाह संपन्न होगा. शादी से संबंधित जितना भी खर्च होंगे वे हामारे टीम के द्वारा समाज के सहयोग से किया जाएगा. हर्ष कुमार ने बताया कि- कार्यक्रम में सनातन रीति-रिवाज के साथ तेतरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शामिल होने वाले जोडियां का विवाह संपन्न कराया जाएगा. क्षेत्र के सम्मानित जनो से आग्रह है अपना अपना श्रमदान देकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे.
सामुहिक विवाह में शामिल होने वाले जोडियां को मिलने वाली निशुल्क व्यवस्था- वर वधू के लिए वस्त्र की व्यवस्था, विवाह पुजन सामग्री की वयवस्था, शादी कराने वाले पंडित की वयवस्था, नि:शुल्क विवाह स्थल की वयवस्था, एक जोडियां पर 50 जनो के लिए निःशुल्क भोजन की वयवस्था की तैयारी की जा रही है.