20240518 063912

नवगछिया: एग्रीकल्चर बाइट टेक्नोलॉजी फॉर्म (कंपनी) के ऑर्गेनिक खाद्द एजेंसी स्टॉकिस्ट देने के नाम पर फर्जी कागजात देकर 51 हजार रुपए की ठगी, केस दर्ज

NAUGACHIA: बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा कंपनी टोला निवासी सुरेंद्र कुमार पिता स्व आशुतोष कुमर ने बिहपुर थाने में आवेंदन देकर ऑर्गेनिक खाद्द एजेंसी व स्टॉकिस्ट देने के नाम पर सुरक्षा राशी के रूप में 51 हजार रूपीए की ऑनलाइन ठगी करने को लेकर केस दर्ज कराया है। दिए गए आवेंदन में पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने लिखा है कि जितेंद्र पांडे और अभिनव कुमार सिंह समेत अज्ञात आधा दर्जन लोग एग्रीकल्चर बाइट टेक्नोलॉजी फॉर्म (कंपनी) जो कि भोलेभाले बेरोजगारों को अपने षड्यंत्र का शिकार कर ठगने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। आवेदन में उपरोक्त अभियुक्तों पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि 28 फरवरी 2024 को आधा दर्जन व्यक्तियों के साथ आए और आर्गेनिक खाद्द की एजेंसी का स्टॉकिस्ट लेने की बातचीत की।

इस दौरान उक्त कंपनी के कुछ कागजात दिखाया गया। जिसमें हेड ऑफिस वर्धमान नगर छत्रीबाग इंदौर मध्यप्रदेश और ब्रांच ऑफिस बरारी रोड श्रीराम इमरजेंसी हॉस्पिटल राजेंद्र नगर भागलपुर दिखाया था। ऑर्गेनिक खाद्द एजेंसी स्टॉकिस्ट देने के लिए गोदाम कन्फर्मेशन फॉर्म भरवाए। जिसके बाद सुरक्षा राशी के रूप में एचडीएफसी बैंक के खाते फोन पे पर 40 हजार और कंपनी के नाम पर यूटीआर नम्बर पर 11 हजार रूपीए ट्रांसफर कड़वा लिया गया। जिसका छायाप्रति साक्ष्य के रूप में दिये गए हैं। वही जब उन सभी को मोबाइल पर संपर्क साधने का प्रयास किया तो टालमटोल के बाद सभी ने मोबाइल बंद कर लिया है। वही पता चला की बरारी स्थित उक्त कंपनी का ब्रांच ऑफिस भी बंद हो गया है। पीड़ित ने दोषियों पर कानूनी कार्यवाई की गुहार लगाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा, कांड दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *