रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा में बीते 18 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के गरैया गांव निवासी शंचो शर्मा के पुत्र कांति शर्मा हत्याकांड के चार महीने बाद हत्यारे ने ढोलबज्जा पुलिस की दबिश में आकर आज व्यवहार न्यायालय भागलपुर में अपना आत्मसमर्पण कर लिया है. गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बकिया मुसहरी गांव निवासी होथाय ऋषिदेव के पुत्र खोखा ऋषिदेव है.
जो लंबे समय से फरार चल रहा था. ज्ञात हो कि 18 अक्टूबर को पहाड़ी बाबा स्थान समीप बासा पर आलू की खेती करने मंगाए बीज की रखवाली करने कांति शर्मा सोए हुए थे. जहां कांति की दुसरी पत्नी गायत्री देवी ने अपने हीं पुत्र से लाइनर का काम करवा कर अपराधियों के द्वारा लाठी डंडे से पीट पीटकर कर एक आंख फोड़ गले में पसरी लगा इस घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में संलिप्त मृतक कांति शर्मा के पुत्र समेत पांच लोग पहले हीं जेल जा चूके है.
अभी भी इस मामले में मृतक की पत्नी फरार चल रही है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द हीं बची एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.