20240116 105746

Naugachia News: कदवा में स्कूल के सामने फोरलेन सड़क पर दोनों ओर भूसा व्यवसायियों का कब्जा, अनहोनी की आशंका

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्य, नवगछिया

NAUGACHIA: इन दिनों उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा के सामने हीं फोरलेन सड़क के दोनों पार पशु चारा के लिए भूसा व्यवसायियों ने इस तरह कब्जा कर खरीद बिक्री कर रहे हैं कि स्कूली बच्चों के साथ अन्य राहगीरों के साथ कभी भी अनहोनी हो सकता है।

भूसा की वजह से सड़कों पर फर्राटे मार रहे वाहन नहीं दिखाई पड़ने पर छात्र छात्राओं को डर लगा रहता है कि कहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाय। उक्त बातों को लेकर नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने बताया कि- एक बार पहले भी उस जगह भूसा व्यवसायियों ने कब्जा कर लिया था तो हटा दिया गया था। यदि फिर से दुबारा ऐसे कब्जा कर लिया है तो कल हीं उसे हटा दिया जाएगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *