Recent Bihar Nathnagar Bgp 20240201 063423

Naugachia: पुस्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से न्यायालय में झूठा नालसी मुकदमा कराया दर्ज, डकैती, लूटपाट व गोलीबारी करने का लगाया झूठा आरोप

NAUGACHIA: नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी कुणाल चौधरी पिता सुधीर चौधरी ने अपने हिस्सेदार विजय चौधरी उर्फ माटो चौधरी पिता स्व नागेश्वर चौधरी पर न्यायालय में झूठा मुकदमा दर्ज कराकर बेवजह फंसाने का आरोप लगाते हुए सैकड़ो ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेंदन पंचायत के मुखिया और सरपंच को देकर मामले की जांच की मांग की है। आवेंदनकर्ता कुणाल चौधरी ने लिखा है कि मेरे हिस्सेदार विजय चौधरी उर्फ माटो चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 नारायणपुर से सटे 2 बीघा पुस्तैनी जमीन को जबरन हथियाने के उद्देश्य से 5 जनवरी को नवगछिया न्यायालय में नालसी वाद संख्या 07/024 दर्ज कराया है। वही उनके परिवार के 5 लोगों पर हथियार के बल पर घर मे घुसकर मारपीट, डकैती, लूट, तोड़फोड़ व गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। नालसी वाद मे माटो ने लिखा है कि 26 दिसंबर की रात आठ बजे कुणाल चौधरी और उनके परिवार वालों ने आग्नेयास्त्र से लैस होकर अचानक घर घुस गया और लूटपाट, डकैती, गोलीबारी, मारपीट व तोड़फोड़ करने का बेहद ही गंभीर आरोप लगाया है। गौरतलब हो कि कुणाल चौधरी के पिता पटना में वेटेनरी डॉक्टर थे, सपरिवार बचपन से ही पटना में पलेबढ़े। वही पिता के सेवानिवृत्त होने के बाद वर्ष 2017 में नारायणपुर के नवटोलिया पैतृक गांव में अस्थाई रूप से निवास कर रहे हैं।

कुणाल अधिकांश अपने ससुराल लखीसराय में रहते है। घर पर माता-पिता के साथ कुणाल के बड़े भाई डॉ सुमित कुमार चौधरी रहते हैं। घर पर ही डॉक्टर सुमित अपना डेंटल क्लिनिक चलाते हैं। दो भाई बाहर रहते हैं। कुणाल ने कहा, उनके व उनके परिवार वालों के ऊपर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठी, मनगढ़ंत व कहानी बनाकर एक साजिश के तहत दर्ज कराया गया है। आवेंदन में वर्णित 26 दिसंबर 2023 को हम लखीसराय में थे। पिछले 3 वर्ष से अपने ससुराल में परिवार बच्चे के साथ रहते हैं। विशेष आयोजन पर नवटोलिया आते हैं। उनके बच्चे लखीसराय में पढ़ते हैं। कुणाल की पत्नी का गंभीर बीमारी का ईलाज दिल्ली अपोलो से चल रहा है।

ग्रामीणों ने कहा, कुणाल चौधरी और उनके परिवार वालों का आपराधिक छवि नही है। समाज मे मिलजुलकर रहते हैं। किसी से मारपीट या डकैती गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम नही दे सकते हैं। नवटोलिया के ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपो की निष्पक्ष जांच कर न्यायोचित कार्यवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है 26 दिसंबर की रात नवटोलिया गांव में डकैती गोलीबारी जैसी घटना नही हुई है। वादी विजय चौधरी उर्फ माटो के विरुद्ध न्यायालय व प्रशासन को दिग्भ्रमित करने समाज में अकारण अशांति फैलाने व मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि विजय चौधरी ने सिर्फ झूठा केस ही नही बल्कि चार गवाहों के नाम के साथ भवानीपुर थानाध्यक्ष पर मुकदमा नही लेने का आरोप भी लगाया है जो जांच का विषय बनता है।

कुणाल ने कहा, हमलोग कुछ वर्षों से ही इस गांव में निवास कर रहे हैं। विजय चौधरी उर्फ माटो के कब्जे वाली अपनी पुस्तैनी दो बीघा जमीन में हिस्सेदारी के लिए गांव में पंचायत हुई इलाके के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी के बीच फैसला हुआ लेकिन विजय चौधरी ने पंचायत के फैसले को नही माना और एक साजिश के तहत न्यायालय में झूठा नालसी का मुकदमा दर्ज कर दिया। कुणाल ने स्थानीय प्रशासन से उन्हें व उनके परिवार वालो की सुरक्षा की मांग की है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *