रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में गांव के हीं एक लोगों पर रंगदारी मांगने व नहीं देने पर गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए चंदेश्वरी प्रसाद सिंह के बेटे सुमन कुमार सिंह ने नवगछिया थाने में आवेदन देने पहुंचे. आवेदन में गांव के हीं कैलाश सिंह के बेटे खगेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि- संजय सिंह आज शाम करीब चार बजे अपने घर में सोया हुआ था. अचानक खगेश सिंह एक बिना नंबर प्लेट की बाइक से मेरे घर आया. वह नशे की हालत में थे.
वह हाथ में हथियार लिए मेरे घर के दरवाजे को पीटने लगा. जब मैं और मेरा पुत्र सिद्धार्थ कुमार मेन दरवाजे के तरफ आया तो, मुझे और मेरे पुत्र को भद्दी-भद्दी जातिसूचक गाली गलौज करते हुए खगेश सिंह ने कहने लगा कि साढ़े तीन लाख रुपए दो, नहीं तो दोनों को यहीं मार देंगे. जब पूछने का प्रयास किया तो, उसने हथियार निकाल कर 3-4 फायरिंग कर दिया.
हम लोग किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर भागे. जब अपराधियों का हथियार फंस गया तो लाठी-डंडे से उसका पीछा कर खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन, वह पश्चिम दिशा की ओर स्कूल के रास्ते भाग गया. यह भी बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान वही के एक लोगों के वाहन का शीशा भी गोली लगने से फूट गए हैं.