रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: मंगलवार की देर रात करीब दस बजे कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर कदवा में गाईड बांध समीप किरो मंडल व शंकर मंडल की बासा में आग लगने से उसके करीब 25 बकरियां की जलकर मौत हो जाने की खबर सामने आई है. ग्रामीणों निरंजन भारती के साथ अन्य ने बताया कि- किरो मंडल व शंकर मंडल के सभी परिवार खाना खाने के लिए घर आ गए थे. इसी बीच जल रहे दीपक की चिंगारियां से किसी कारणवश बासा में आग लग गई.
बताया जा रहा है कि- ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक तीन लोगों के बासाटों किरो मंडल, शंकर मंडल, घैरू समेत अन्य पांच बासा जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि- घटना स्थल के गाइड बांध खरीक के नदी थाना के दायरे में आता है. जहां कदवा के किसानों रह रहे थे.